Fake Degree: फर्जी डिग्री लेकर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों पर पुलिस का शिकंजा, कई लोगों को दबोचा
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Fake Degree: राजस्थान में फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां इसी कड़ी में बांसवाड़ा में एक बार फिर फर्जी डिग्री लेकर सरकारी नौकरी पाने और डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें एक पूर्व महिला सरपंच और उसका पति भी शामिल है। बता दें कि, डीएओ अर्ली ने कुशलगढ़ थाने में बलवंत नाम सिंह का मामला दर्ज करवाया था। बलवंत सिंह भोरज प्याऊ के महात्मा गांधी इंग्लिश यूनिवर्सिटी स्कूल मोहकमपुरा में काम करता हैऔर कुशलगढ़ खेड़पुर का रहने वाला है।
डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बिठाया था
रिपोर्ट के अनुसार, पिछली भर्तियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी उसी में खुलासा हुआ है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में आरोपी ने परीक्षा केंद्र पर अपनी जगह डमी अभ्यर्थी को बैठाकर परीक्षा पास की थी। जब अभ्यर्थी की मूल कागजातों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो प्रवेश पत्र पर लगे फोटो और हस्ताक्षर दोनो अलग-अलग थे।
कसरवाड़ी थाना क्षेत्र में द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा-2011 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर पास कराने का एक और मामला सामने आया है, जिसमें गोदावदा की पूर्व सरपंच सुशीला पत्नी रमेशचंद्र पारगी ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल कर ली। आपको बता दें कि सुशीला माचरा की रहने वाली है। जांच में सामने आया कि अभ्यर्थी के हस्ताक्षर और राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त आवेदन पत्र में अभ्यर्थी सुशीला के हस्ताक्षर अलग-अलग हैं।
सज्जनगढ़ पुलिस ने फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले निवेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमेरिका के केमिस्ट साज-कलाल का फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्शन (ग्रेड ग्रेड परीक्षा-2018) में चयन हुआ था। वर्तमान में वह साजरामगढ़ ब्लॉक के आरवीएम छायाखूंटा में शिक्षक है। जांच में निवेशक की बीपीएड (बैचलर ऑफ टीएचए एजुकेशन) की डिग्री फर्जी पाई गई। उसने जेएसी यूनिवर्सिटी चूरू से बीपीएड की फर्जी डिग्री हासिल की और इसी डिग्री से फिजियोलॉजी का शिक्षक बन गया।