India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Toll Tax New System: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने आरएसआरडीसी बोर्ड मीटिंग में राज्य के सभी टोल बूथों पर टोल कलेक्शन फास्टैग से करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टोल बूथों पर फास्टैग लागू होने से आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। जिससे टोल नीति में सुधार किया जा सके।

नियम तोड़ने पर 1 लाख का जुर्माना

टोल नियमों में किये गये इन परिवर्तनों से टोल बुथो में मुकाबला बढ़ेगा और टोल टैक्स जमा की प्रक्रिया नियमित एवं सुचारू रूप से चलेगा। जिससे राजस्व में भी वृद्धि होगी। टोल कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है। नियमों को तोड़ने पर 1 लाख के जुर्मानों का प्रावधान रखा गया है। एनएचआई के नियमों के अनुरूप नए दस्तावेज तैयार किए गए है। टोल बुथ पर टोल टैक्स एकत्र करने के लिए नये दस्तावेज तैयार किये गये हैं। इसके तहत टोल संवेदक की नेट वर्थ टैंडर कॅास्ट के 20 प्रतिशत होना आवश्यक है।

‘किम जोंग के बाद दूसरी तानाशाह बनी Mamata Banerjee’, कोलकाता रेप केस पर भड़के BJP नेता कह दी ये बड़ी बात

स्टेट हाईवे पर वे-साइड सुविधाएं विकसित होगी

दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के स्टेट हाईवे महत्वपूर्ण जगहों को संयोजकता प्रदान करता हैं। इनकी सुविधा के लिए इन स्टेट हाईवेज पर वे-साइड सुविधाएं विकसित करने के लिए निरिक्षण के निर्देश दिए गए है। इसके माध्यम से टोल कर्मियों के आमजन के साथ व्यवहार पर भी नजर रखी जा सकती है और इसका उपयोग ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी किया जा सकता है। उप मुख्यमंत्री ने सभी टोलो पर फास्टैग तुरंत लागू करने और फास्टैग कमाण्ड सेंटर से जोड़ने के भी आदेश दिए है।

Monsoon Session: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा ऐलान,करुणामूलक आश्रितों को 9 महीने में मिलेगी नौकरी