India News (इंडिया न्यूज) Rajshthan News: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। अजमेर में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी के ससुराल से 24 लाख रुपये के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी लोग दावत में गए हुए थे। फिलहाल पुलिस ने बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अजमेर में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी ही बेटी के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इसका खुलासा करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए 24 लाख रुपये के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.
पिता के साथ मिलकर चोरी
अजमेर दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंदरकोट क्षेत्र की गरीब नवाज कॉलोनी निवासी सीम हुसैन (45) और उसके बेटे शाहान (22) को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली. पुलिस के अनुसार, शाहान अक्सर अपनी बहन के घर जाता था और इस परिचय का फायदा उठाकर उसने अपने पिता के साथ मिलकर चोरी की, जब परिवार अंदरकोट में एक रिश्तेदार के घर दावत पर गया था।
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…
India News (इंडिया न्यूज),Ajmer News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर दरगाह…