India News (इंडिया न्यूज) Road Accident: जयपुर के आंधी थाना इलाके में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक रिश्तेदार थे और एक ही स्कूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही पिकअप की चपेट में उनकी स्कूटी आ गई। इससे तीनों युवक करीब 35 फीट दूर जा गिरे। हादसे में एक युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य सड़क पर गिरे। इनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में 3 की मौत
पुलिस के अनुसार आंधी थाना इलाके में बुधवार शाम हाईवे पर थली मोड़ के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। दौसा जिले के रोहड़ा कला निवासी दिलराज व रणवीर मीना तथा बस्सी के बड़वा निवासी विष्णु मीना स्कूटी पर सवार होकर महांगी गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे थली मोड़ के पास पहुंचे तो मनोहरपुर की ओर से आ रही पिकअप से उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गई। पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार तीनों युवक करीब 35 फीट दूर जा गिरे। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच
लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने फ्लाईओवर से गिरे युवक को सीपीआर देने का भी प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों की सांस चल रही थी। इस पर पुलिस और ग्रामीण उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, हादसे में मारे गए युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
‘लाडले गुंडे’ बिभव कुमार को अहम पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप