India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime:  राजस्थान  से हैरान  करने वाली  खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर में रामदेवरा कस्बे के अंदर एक व्यापारी अपने खास दोस्त की जालसाजी का शिकार हो गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल कस्बे में ज्वेलर्स का काम करने वाला पवन नाम का युवक अपने दोस्त के साथ पास के शहर में सोना चांदी खरीदने गया था. जहां उसने लगभग 50 से 60 लाख रुपए के जेवर खरीदे थे. सामान लेने के बाद जब दोनों दोस्त रामदेवसरा वापिस पहुंचे तो पीड़ित के दोस्त के मन में बेईमानी आ गई. आरोपी पवन के उतरते ही गाड़ी और सामान को लेकर फरार हो गए.

व्यापारी रामदेवसरा थाने में अपने दोस्त पर लूट

हालांकि कुछ देर बाद ढूंढने पर गाड़ी शहर से 15–20 किलो मीटर दूर हाईवे पर मिल गई लेकिन युवक को सोने चांदी से भरा बैग लेकर भाग चुका था. पूरी घटना के बाद व्यापारी रामदेवसरा थाने में अपने दोस्त पर लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस की टीम छानबीन में लग है. फिल्हाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है और पुलिस की तलाश लगातार जारी है।

शादी के 4 साल बाद भी नहीं बनाया संबंध, कमरे में सोती थी… पति की सच्चाई सामने आने पर उड़ गए होश

1984 सिख विरोधी दंगों के 47 पीड़ितों को LG सक्सेना ने बांटे नियुक्ति पत्र, पहले भर्ती योग्यता में मिली थी छूट