इंडिया न्यूज़, जोधपुर।

कहा जाता है की किसी की बुरी नजर लग जाए तो दरवाजे पर हरी मिर्च और नींबू को धागे में पिरो कर बांध देना चाहिए। मान्यता है कि जैसे-जैसे धागे में पिरोई गई मिर्च और नींबू सूखेगा वैसे वैसे बुरी नजर से छुटकारा मिलता जाएगा। बुरी नजर से घर परिवार को बचाने वाले नींबू और मिर्च को इन दिनों महंगाई की नजर लग चुकी है।

80 से 100 रुपए किलो बिकने वाला नींबू इन दिनों यहां 200 से 250 रुपए प्रति किलो बाजार में बिक रहा है। हरी मिर्च भी पीछे नहीं है, और आंखें लाल किए हुए है। 30 से 40 रुपए प्रति किलो मिलने वाली हरी मिर्च यहां अब 100 रुपए से 125 रुपए प्रति किलो में बिक रही है।

उड़ाई लोगों की नींद

पहले जो नींबू 10 रुपए में चार मिल जाते थे, आज 10 रुपए में एक मिल रहा है। हरी मिर्च ने घर की थाली को बे- स्वाद कर दिया है। सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारी अर्जुन गुप्ता और शकील भाई बताते हैं कि गर्मी बढ़ते ही बाजारों में नींबू की मांग बढ़ जाती है। मांग अधिक और नींबू की उपज कम होने से महंगाई तो बढ़नी ही है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों का असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ रहा है।

 

ये भी पढ़ें :  31 मार्च तक 5 साल की आयु के हो चुके बच्चों को आरटीई के तहत स्कूलों में मिलेगा प्रवेश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube