-सोने का बिस्किट और डालर के सवा सौ नोट भी पाए गए
इंडिया न्यूज, उदयपुर:
आस्था का कोई मोल नहीं, जी हां! ऐसा ही देखने को मिला दक्षिणी राजस्थान के प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी सेठ के भंडारे में जहां कृष्ण चतुर्दशी के अवसर पर चढ़ावे खोले गए। चढ़ावे में 4.53 लाख रुपए से अधिक की राशि चढ़ावे के रूप में मिली। इसके अलावा एक किलो सोने के बिस्किट के अलावा किसी भक्त ने 100-100 डालर के सवा सौ नोट भी चढ़ावे में समर्पित किए हैं। सोमवार को भी चढ़ावे में मिली राशि की गिनती जारी रहेगी और अगले दिन छोटे नोट तथा सिक्कों की गिनती की जाएगी। चढ़ावे के चलते इसके चलते सोमवार को श्रीसांवलियाजी के दर्शन भक्त नहीं कर पाएंगे। चढ़ावे की राशि की गिनती के चलते आम भक्तों के लिए मंदिर के दरवाजे बंद रखे जाते हैं। सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि राशि की गिनती देर शाम तक चली और अब तक चार करोड़ 53 लाख 48 हजार रुपए गिन लिए गए। इसके अलावा मंदिर मंडल के कार्यालय में भी मनी आॅर्डर के जरिए 72,71,149 रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस दौरान चढ़ाया गया एक कि सोने का बिस्किट मिला।