India News RJ(इंडिया न्यूज़), Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार( 7 सितम्बर) को जैसलमेर दौरे पर रहे। यहाँ उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जिला प्रशासन की कार्यशैली से काफी नाराज नजर आए। बैठक में उन्होंने साफ तौर पर पूछा, क्या हमारे एसएचओ गुंडागर्दी करेंगे? एसपी से पूछा-जिले में क्या हो रहा है? दरअसल, शनिवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने खेती में पीने के पानी के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने बैठक में कहा- अगर कोई पीने के पानी से खेती कर रहा है तो पीएचईडी, कलेक्टर और एसपी, तीनों इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

वंदे भारत के ड्राइवरों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, ट्रेन में तोड़फोड़ की वजह जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

‘पीने के पानी से सिंचाई की गई तो ये जिम्मेदार होंगे

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने नाराजगी जताते हुए कहा, “लोग पीएचईडी इंजीनियरों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करते हैं। पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिलता।” उन्होंने कलेक्टर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि अगर कोई पीने के पानी से खेती कर रहा है तो पीएचईडी, कलेक्टर और एसपी तीनों जिम्मेदार होंगे। मैं राज्य सरकार को लिखूंगा कि उनकी निष्क्रियता के कारण यह स्थिति बनी है।

मंत्री ने SP से पूछा- ‘जिले में ये क्या चल रहा’

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा कि क्या हमारे एसएचओ गुंडागर्दी करेंगे? उन्होंने एसपी से पूछा कि जिले में ये सब क्या चल रहा है? एसपी ने जब कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया तो शेखावत ने कहा कि यह एसपी और उनके कार्यालय के बीच संवाद में लापरवाही का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसा नहीं चलेगा।

आगे उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, जो प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई व लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता की सेवा करना हमारा दायित्व: मंत्री शेखावत

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जनता की सेवा करना हमारा दायित्व है। बैठक में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह, पूर्व विधायक सांग सिंह, नगर परिषद सभापति मनीष पुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख सुनीता कंवर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Viral Video:पाकिस्तान में बेटियों के सर पर CCTV कैमरा बांध रहे हैं बाप, वजह जान उड़ जाएंगे होश