India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Rain:   राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में पिछले 4 दिनों से बादल जमकर बरस रहे हैं। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी जिले में रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते दाहोद रोड स्थित सुरवानिया बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं जिला मुख्यालय पर कागदी पिकअप वियर के सभी 5 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा माही बांध में भी लगातार पानी की आवक जारी है।

कई गांवों का संपर्क कटा

भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुरवानिया बांध लबालब भर गया है। ऐसे में 10 गेट 6-6 फीट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध के गेट खुलने से कई रास्ते बंद हो गए हैं और कई गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश की माही नदी से जहां लगातार माही बांध में पानी की आवक हो रही है, वहीं प्रतापगढ़ की ऐरावर नदी और बांसवाड़ा की स्थानीय नदियों से भी बांध में पानी की आवक हो रही है। ऐसे में मंगलवार सुबह बांध का जलस्तर 278 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि माही बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। बांध फिलहाल साढ़े तीन मीटर खाली है।

Aman Sehrawat: अमन सेहरावत आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, पढ़ें पूरी खबर

कहां कितनी बारिश हुई

वहीं, उम्मीद है कि बहुत जल्द हाइड्रो पावर हाउस से बिजली उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। मंगलवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले में सबसे ज्यादा बारिश बागीदौरा में सवा आठ इंच और सल्लोपाट में सवा तीन इंच दर्ज की गई। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 33 मिमी, केसरपुरा में 30 मिमी, दानपुर में 26 मिमी, घाटोल में 18 मिमी, भूनगढ़ में 49 मिमी, जगपुरा में 20 मिमी, गढ़ी में 82 मिमी, लोहारिया में 91 मिमी, अरथूना में 106 मिमी, शेरगढ़ में 165 मिमी, कुशलगढ़ में 88 मिमी तथा सज्जनगढ़ में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई।

लाल साड़ी में Mohammed Shami की एक्स पत्नी हसीन जहां ने मनाई जन्माष्टमी, लोगों ने दिया इस्लाम का ज्ञान