India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh Special Train News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी में राजस्थान से भी श्रद्धालु महाकुंभ में अधिक से अधिक पहुंच रहे हैं। जिसके कारण प्रदेश की कई ट्रेनें भरी हुई चल रही है। साथ ही कुछ बड़े शहरों से कुंभ के लिए सीधी ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। जिसके कारण वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से राजस्थान वासियों के लिए 2 महाकुंभ स्पेशल ट्रेने निकली है। 1 ट्रेन उदयपुर तो दूसरी गुजरात से, दोनों ही ट्रेनें राजस्थान के कई बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
प्रयागराज पहुंचेंगी
आपको बता दें कि उदयपुर से दोपहर 1 बजे ट्रेन निकली जो शाम को करीब 8.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह लगभग10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। उदयपुर से 2 हजार श्रद्धालु निकले। इस ट्रेन का उदयपुर के राणाप्रताप स्टेशन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर
48 घंटे का समय मिलेगा
प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव होगा। यहीं ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 धनबाद से निकलेगी और फिर प्रयागराज होते हुए उदयपुर पहुंचेगी। इसी ट्रेन से आने जाने वाले लोगों को प्रयागराज में ठहराने के लिए 48 घंटे का समय मिलेगा।