India News (इंडिया न्यूज), Cm Bhajan Lal Sharma : राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को एक साल पूरा होने जा रहा है। इस अवसर पर 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर के बीच प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न वर्गों को महत्वपूर्ण सौगातें दी जाएंगी। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है, जिसे लेकर राज्य में जोश और उमंग का माहौल है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की तैयारियों के लिए बुधवार रात अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
UP Crime News: देवबंद में NIA का बड़ा एक्शन, हिरासत में 2 संदिग्ध विदेशी नागरिक
आज, 12 दिसंबर को ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान ज्योति से करेंगे। साथ ही, पैरा ओलंपिक 2024 और एशियन गेम्स 2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजस्थान के युवाओं और खेल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा के स्रोत बनेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन’ का आयोजन करेंगे, जिसमें 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके अलावा, 85,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री प्रदेश के 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लासरूम, ई-पाठशाला, और अन्य शैक्षिक योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे, जिससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे।
13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित स्टेट लेवल किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी करेंगे। इसी के साथ ही, किसानों के लिए नई स्कीम का शुभारंभ भी किया जाएगा। 14 दिसंबर को उदयपुर में महिला सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 1 लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने और 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की जाएगी। इस प्रकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किए जा रहे इन कार्यक्रमों से प्रदेशवासियों को बड़ी सोगात दी जाएगी जिससे उने लाभ मिलेगा और राज्य का समग्र विकास होगा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Hospital: बिहार में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन नहीं…
Rahul Ghandhi Hatharas Visit: राहुल गांधी के हाथरस जाने पर राजनीति एक बार फिर से…
Net Worth Of Elon Musk: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 447…
India News (इंडिया न्यूज),mp news: सागर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है।…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए…
India News (इंडिया न्यूज), Big News: राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस लगातार साइबर अपराधियों…