Hindi News / Rajasthan / Good News Liquor Shops Will Remain Open In Jaipur Police Deployed At Every Corner Monitoring Through Drones

खुशखबरी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, चप्पे-चप्पे पर पुल‍िस तैनात ,ड्रोन से न‍िगरानी

Holi Jaipur: राजस्‍थान में होली वाले द‍िन भी शराब की दुकानें खुली रहेंगी। लेक‍िन पुल‍िस प्रशासन ने सख्‍त न‍िर्देश द‍िए हैं। पुल‍िस की पैनी नजर रहेगी।

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Liquor Shops Holi 2025: पूरे देश में होली की तैयारियां काफी जोरों पर हैं। Delhi-NCR सह‍ित अन्‍य प्रदेशों में होली वाले द‍िन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. लेक‍िन, राजस्‍थान के जयपुर में ऐसा नहीं है। जयपुर में होली वाले द‍िन शुक्रवार (14 मार्च) को भी शराब की दुकानें खुली रहेंगी। जयपुर ज‍िला प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद रखने का कोई आदेश जारी नहीं क‍िया है। लेक‍िन, पुल‍िस प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। हुड़दंग मचाने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

पुल‍िस पूरी न‍िगरानी कर रही है

आपको बता दें कि जयपुर में हुड़दंगि‍यों को काबू करने के ल‍िए चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस को तैनात क‍िया गया है। अभय कमांड सेंटर से भी पुल‍िस के जवान जयपुर की सड़कों पर नजर बनाए हुए हैं। सोशल मीड‍िया पर भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। पुल‍िस पूरी न‍िगरानी कर रही है।

राजस्थान के इस इलाके में अब शिव मंदिर को बनाया निशाना, की गई तोड़फोड़, शिवलिंग समेत कई मूर्तियां खंडित

Rajasthan Liquor Shops Holi,प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

5 कंपन‍ियां तैनात की गई हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एड‍िशनल कम‍िश्‍नर (कानून-व्‍यवस्‍था) डॉ. रामेश्‍वर स‍िंह ने मीड‍िया को कहा क‍ि होली पर जयपुर में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए गए हैं। होली पर शराब पीकर उत्‍पात मचाने, सैलान‍ियों से छेड़छाड़ करने और कानून व्‍यवस्‍था बिगाड़ने वालों के ख‍िलाफ पुल‍िस कड़ी कार्रवाई करेगी। जयपुर में 11 एएसपी, 45एसीपी, 80 थानाध‍िकारी और 1500 हेड कांस्‍टेबल के साथ आरएसी की 5 कंपन‍ियां तैनात की गई हैं।

सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम क‍िया गया

उन्होंने आगे बताया क‍ि ड्रोन कैमरों से न‍िगरानी की जा रही है। पुल‍िसकर्मी और आलाध‍िकारी गश्‍त करते हुए मॉन‍िटर‍िंग कर रहे हैं। संवेदनशील पॉइंट्स पर पुल‍िस का अत‍िर‍िक्‍त जाब्‍ता तैनात क‍िया गया है। हर छोटी-बड़ी घटना पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। बाहर से जयपुर आने वाले टूर‍िस्‍ट की सुरक्षा का पुख्‍ता इंतजाम क‍िया गया है। सादा वर्दी में भी पुल‍िसकर्म‍ियों को तैनात क‍िया गया है। सामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के लिए सप्ताह भर तक सघन अभियान चलाया गया है।

सुहागरात पर दुल्हन ने दिया ऐसा अनोखा गिफ्ट, दूल्हा हुआ चारों खाने चित्त, पूरा परिवार टेंशन में

Tags:

JaipurRajasthan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue