India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Govt Scheme:  किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। वहीं फसलों पर सब्सिडी और फसल बीमा भी किसानों के लिए वरदान है। इसी कड़ी में सरकार राजस्थान के किसानों के लिए एक कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत किसानों को उन्नत तकनीक वाली खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए विदेश भेजा जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश के किसान विदेश जाकर हाईटेक खेती के गुर सीखेंगे। अगर आप भी विदेश में उन्नत खेती सीखकर कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस योजना के बारे में जान लें।

100 किसानों को भेजा जाएगा विदेश

प्रशिक्षण के लिए किसान 10 सितंबर तक राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसान ज्ञान संवर्धन कार्यक्रम के तहत राजस्थान के 100 युवा प्रगतिशील किसानों को इजराइल और अन्य देशों में कृषि भ्रमण पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में इसकी चर्चा भी की।

पहले चरण में प्रदेश के 10 कृषि विभागों से खेती और डेयरी में 100 प्रगतिशील किसानों का चयन किया जाएगा। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। योजना में किसानों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

नए माता-पिता Deepika-Ranveer से मिलने अस्पताल पहुंचे Mukesh Ambani, मां-बेटी से की मुलाकात, देखें वीडियो

इस योजना के लिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों की आयु कम से कम 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसान के पास किसान/पशुपालक का पासपोर्ट होना चाहिए।
  • किसान के नाम पर पिछले 10 वर्षों से कम से कम 1 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • डेयरी या पशुपालन में भी आवेदक का 10 वर्षों से डेयरी से जुड़ा होना अनिवार्य है।

उन्नत तकनीक से खेती सीखेंगे किसान

अगर आप इस योजना के लिए चुने जाते हैं तो आपको विदेशों में कम जमीन, कम पानी में पॉली हाउस और ऑफ सीजन में खेती के बेहतर तरीके और तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कम पानी में भी अधिक उपज देने वाली फसल उगाने की तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। इससे पहले भी इजराइल में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

‘कुछ छोटे तो कुछ बहुत बड़े…’ CM मोहन यादव बदल रहे राज्य की सीमाएं, अब इन जिलों का बढ़ेगा आकार!

सिर्फ इन लोगों को मिलेगा मौका

योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को ही मिलेगा। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन, पशुपालन को भी योजना के लिए चुना जाएगा। सरकार की मंशा है कि किसान उन देशों में जाएं जहां आधुनिक तकनीक से खेती और बागवानी होती है और वहां की तकनीक सीखकर वापस आएं।

मरने के बाद भी इस मणि ने अर्जुन को दिया था जीवनदान, खुद पत्नी ही बनी थी मृत्यु का कारण?