India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सिरोही जिले के नागाड़ी के आमलारी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है जहां एक साथ 10 से 15 बंदरों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पहले कुछ बंदरों को मृत पाया, लेकिन जब आस-पास तलाश की गई तो कई और मृत बंदर मिले यह दृश्य इतना भयावह था कि लोग सहम गए।
बंदरों की टोली अचानक हुई गायब
आमलारी गांव में हमेशा बंदरों की बड़ी टोलियां देखी जाती थीं, जिनकी वजह से ग्रामीण परेशान रहते थे। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक पूरा गांव सन्न रह गया, जब एक भी बंदर नजर नहीं आया। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो कुछ बंदर बेहोशी की हालत में मिले। इलाज के लिए भेजे गए इन बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था, जो यह संकेत देता है कि उन्हें किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कराया गया होगा।
‘नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…’, आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला
जहरीले लड्डू का शक
गांव वालों का मानना है कि बंदरों की इस सामूहिक मौत के पीछे जहर मिला हुआ भोजन हो सकता है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने से परेशान किसी किसान ने उन्हें जहर से भरे लड्डू खिला दिए। हालांकि, अभी तक यह सिर्फ एक संभावना है और वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग इसकी जांच कर रहे हैं।
गांव में फैली सनसनी
घटना की खबर फैलते ही आमलारी गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग मौके पर जुट गए और अधिकारियों को सूचना दी तो वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और अब तक 10 बंदरों की मौत की पुष्टि की है। ग्राम पंचायत सचिव सोहन लाल ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, बंदरों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना ने पर्यावरण और वन्यजीव सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।