India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Hanuman Beniwal: राजस्थान की राजनीति में फिर से कटाक्ष करने का सिलसिला शुरू हो गया है। दरअसल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा है। बता दें कि, बेनीवाल नागौर के गोराऊ गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम में बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘तेजल सुपर डुपर’ पर नाचने वाले नेता आपकी मदद नहीं करते, तौलिया लहराने से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। उन्होंने कहा कि मैंने सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी है।

मैंने समाज, नागौर और राजस्थान का सम्मान बढ़ाया है- बेनीवाल

जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने की बात करते हुए सांसद ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने नागौर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। हनुमान बेनीवाल किसी की भी मदद के लिए हर जगह पहुंचे और निष्पक्ष होकर उनकी मदद की। इससे पूरे देश में समाज, नागौर और राजस्थान का सम्मान बढ़ा। साथ ही किसान समुदाय का भी सम्मान बढ़ा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण कई युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे नशा छोड़ दें।

Rajasthan Dengue: डेंगू का कहर! तीन हफ्ते के अंदर 5 लोगों की मौत, इस शहर में लगातार बढ़ रहे मरीज

राजस्थान विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में ‘तेजल सुपर डुपर’ गाने पर डांस कर युवा मतदाताओं को आकर्षित किया था। साथ ही स्थानीय बोली में विपक्षी नेताओं और भाजपा पर उनके तंज का वीडियो भी वायरल होता रहता है। इसी के चलते डोटासरा पूरे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के मुख्य स्टार प्रचारक के तौर पर जाने जा रहे हैं। नागौर सांसद ने कहा- मेरी लड़ाई देश के पीएम और गृहमंत्री से है। साथ ही उन्होंने कहा, कोई मुझ पर व्यापार करने या किसी का पैसा खाने का आरोप नहीं लगा सकता। मेरे पास एक इंच जमीन भी नहीं है।

CM Yogi: आज प्रयागराज दौरे पर CM योगी, महाकुंभ के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्चिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम