India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Hanumangarh News: राजस्थान में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तो खुद पुलिस भी बेखौफ अपराधियों से सुरक्षित नहीं है। श्रीगंगानगर में बीती रात 4-5 बदमाशों ने एक इंस्पेक्टर के घर में घुसकर उनके परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की। एक तरफ जिले में बदमाश रंगदारी के लिए खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं, चोरी, छीनाझपटी और डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब पुलिस अफसरों के घर भी संदिग्ध अपराधियों के निशाने पर हैं। इस वारदात से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

अपराधियों के पास थे घातक हथियार

पुलिस इंस्पेक्टर विजय मीना ने बताया कि उनकी ड्यूटी हनुमानगढ़ जिले में है, लेकिन वे श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ बाइपास के पास कैनाल फार्म हाउस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि 12-13 सितंबर की रात डेढ़ बजे घर की चार दीवारी से कुछ आवाजें आती सुनाई देने पर उनकी नींद खुल गई। वे उठकर चारदीवारी के पास गए तो मेन गेट, लॉबी और चारदीवारी में खुलने वाले दो कमरों के दरवाजे बाहर से कोई मैटीरियल डालकर बंद किए हुए थे। दरवाजों के सामने वॉशिंग मशीन और गमले आदि रखे हुए थे। किसी तरह उन्होंने एक गेट खोला और जैसे ही बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर आए तो देखा कि चार-पांच संदिग्ध बदमाश हथियारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश बाउंड्रीवाल फांदकर भाग गए। विजय मीना के अनुसार बदमाशों के पास घातक हथियार थे।

अरविंद केजरीवाल देंगे दिल्ली CM पद से इस्तीफा, जेल से निकलने के बाद AAP संयोजक ने किया ऐलान

पहले टायर व्यापारी को बंधक बनाकर लूटपाट की

जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह पदमपुर में टायर व्यापारी और उनकी पत्नी को उनके घर में बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी। इसी तरह की जघन्य वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने इंस्पेक्टर विजय मीना के घर के चारों दरवाजों के बाहर सामान रखकर उन्हें बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर न जा सके। सदर थाना इंस्पेक्टर विजय मीना की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच रीको पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई हेतराम को सौंपी गई है।

DM का एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब हुआ ये हाल