Hindi News / Rajasthan / He Couple Shifted To A New House In The Morning A Fight Took Place Within 15 Minutes And The Wife Dead Body Was Found Outside

जालिम पति ने बंद कमरे में पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा,15 मिनट बाद बाहर आई लाश, पड़ोसियों की फटी रह गईं आंखें

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि जान लेने तक की नौबत आ गई।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि जान लेने तक की नौबत आ गई। दरअसल, दौसा में एक कपल के बीच अच्छी खासी लड़ाई हो गई। लेकिन इस लड़ाई का अंजाम काफी बुरा हुआ। दरअसल, कपल सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुआ था। लेकिन शिफ्टिंग के दौरान उनके बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर डाला।

  • चाकू से किए वार
  • जानिए पूरा मामला

हर दिन खाली पेट खाएं सिर्फ 1 केला और देखें कमाल! 10 दिन में ऐसा बदलाव कि खुद आईने में देखकर चौंक जाएंगे!

9 लोगों को रौंदने वाले उस्मान खान की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, फांसी देने की भी उठी मांग

rajasthan murder case

चाकू से किए वार

बताया जा रहा है कि ये घटना दौसा के सिकराय कस्बे की है। इस दौरान पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो गई। लेकिन इसका अंजाम इतना बुरा है जो आप सोच भी नहीं सकते। छोटी सी बहस से शुरू हुई ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि, पति-पत्नी के चाक़ू उठा लेने की नौबत आ गई। वहीँ इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से बार बार हमला किया। अफ़सोस की बात ये है कि इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ पति भी बुरी तरह जख्मी हो गया।

नारनौल में फर्नीचर की फैक्टरी में आखिर कैसे लगी भयंकर आग, लाखों का हुअ

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि कपल की पहचान भीलवाड़ा के रहने वाले आजाद और अफसाना बानो के तौर पर की जा रही है। वहीँ अफसाना बानो सिकराय अस्पताल में एएनएम के पोस्ट पर थी। बताया जा रहा है कि, उनका ट्रांसफर हुआ था और वो सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुए थे। सामान शिफ्ट करने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपल को नए घर में शिफ्ट हुए 15 ही मिनट हुए थे कि उनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि, सामान अंदर लाने को लेकर उनकी लड़ाई हुई थी। दोनों की लड़ाई की आवाज पड़ोसियों पहुँच रही थी। जब पडोसी पहुंचे और दोनों को अंदर खून से लथपथ देखा तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मर्त घोषित कर दिया।

आम आदमी छोड़िए अरबपति भी पत्नी की बेवफाई से हुआ तंग, स्क्रीनशॉट शेयर कर खोल दिए पत्नी के सारे काले राज

Tags:

crime newsRajasthan News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue