India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Head Constable Suicide Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में, भांकरोटा थाना के हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा का सुसाइड मामला और भी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें की शुक्रवार सुबह से अपनी 5 डिमांड को लेकर बाबूलाल के रिश्तेदार सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वो धरना खत्म नहीं करेंगे।
परिजनों की 5 डिमांड
बता दे कि मुकंदरपुरा रोड पुलिस चौकी में फांसी लगाकर सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के परिजन की पहली मांग है कि सुसाइड नोट में जिन भी लोगों के नाम हैं, उन सभी को जल्द अरेस्ट करे। इसके बाद दुसरी मांग हैं कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मिले।
ये भी पढ़ें: Noida Crime: मुर्दाघर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने सफाई कर्मचारी समेत 3 को किया गिरफ्तार
तीसरी मांग, अनुकंपा की नौकरी के अलावा परिवार के एक अन्य सदस्य को भी नौकरी दी जाए। चौथी मांग, बाबूलाल के सस्पेंड वाले मामले की दुबारा जांच हों। आखिरीं मांग, SC के स्टाफ से जुड़े मामले और उसमें हुई कार्रवाई का खुलासा सामने लाया जाए।
सुसाइड नोट में इन लोगों के नाम
हेड कॉन्स्टेबल के सुसाइड के बाद मिले, सुसाइड नोट में 3 लोगों का जिक्र है। जिसमें 3 पुलिस अफसर और एक जर्नलिस्ट का नाम है। हेड कॉन्स्टेबल ने अपने सुसाइड नोट के 6 पेज में एडिशनल DCP वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, ACP अनिल शर्मा, SI आशुतोष और जर्नलिस्ट कमल देगड़ा का नाम लिखा हुआ है। हेड कांस्टेबल ने अपनी मौत का जिम्मेदार इन लोगों को बताया है। साथ ही मामले की जांच CBI से करवाने की अपील की है।