India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Doctor Strike: राजस्थान के जयपुर में रेजिडेंट वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर में रेजिडेंट डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं। जहां राजस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर भी मुगल नहीं हैं। राजस्थान के डॉक्टरों ने भी पिछले 8 दिनों से न्याय और सुरक्षा के लिए मोर्चा खोल रखा है।
डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील
हड़ताल के कारण अस्पतालों में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है जिसके चलते ही सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से वापस काम पर लौटने के लिए कहा है। इस हड़ताल के कारण अस्पतालों में अब तक हजारों सर्जरी टल चुकी हैं। साथ ही राजस्थान के SMS अस्पताल में OPD सेवाओं में मरीजों की संख्या भी कम हो रही है।
Prashant Kishor: ‘…तो मैं हार मानूंगा’, प्रशांत किशोर ने अपनी ही पार्टी को लेकर दिया बड़ा बयान
प्रदेशभर में 300 से ज्यादा सर्जरी टली
12 अगस्त से पहले एक सप्ताह के दौरान एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में 54559 मरीज इलाज के लिए आए थे। जबकि हड़ताल के बाद अगले एक सप्ताह के दौरान एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में सिर्फ 39333 मरीज ही आए। बात यहीं खत्म नहीं होती बल्कि सर्जरी में भी भारी गिरावट देखने को मिली। एसएमएस अस्पताल में एक दिन में औसतन 400 से 450 सर्जरी होती हैं हड़ताल के चलते प्रदेशभर में 300 से ज्यादा सर्जरी टल गईं।
किस देश ने निकाल दी रूस की सारी हेकड़ी? एक झटके में घुटनों पर आ गए पुतिन!