India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar Accident: राजस्थान के शहर अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटाराणा पुलिया पर देर रात 1 कार और एक पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिनमें से 2 लोग मौके से भाग गए और 1 को पुलिस मौके से पकड़कर पुलिस थाने ले गयी।
पिकअप की रफ्तार धीमे
मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर से आ रही 1 पिकअप और अलवर से ईटाराणा की तरफ जा रही 1 कार दोनों की आमने-सामने ईटाराणा पुलिया पर जोरदार टक्कर हुई । आपको बता दें कि पिकअप की रफ्तार धीमे थी, जिसकी वजह से कार में सवार 3 लोगों को मामूली चोट आई है।
पिकअप में जोरदार टक्कर मारी
टक्कर के बाद कार सवार 2 लोग भाग गए और वहीं सड़क पर नशे की हालत में गिरे कार ड्राइवर को पुलिस मौके से पकड़ के थाने ले गई मौके पर कृपाराम ने कहा कि उनका भतीजा मथुरा में अपनी पिकअप से कुछ सामान लेकर देर रात वापस अलवर आ रहा था। उस समय अलवर की तरफ से आ रही 1 तेज गति से और झूलती हुई कार ने सामने से आकर पिकअप में टक्कर मार दी।
युवक को अधिक चोट नहीं आई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं लोगों ने देखा कि कार सवार शराब के नशे में धुत थे, जिनको यहा भी नहीं पता था कि क्या किया है। आसपास मौके पर लोगों की भीड़ ने जब कार को चारों तरफ से देखा तो उसके अंदर शराब की बोतल और गिलास नमकीन की पुड़िया और पानी से भरी बोतल गाड़ी के अंदर दिखी। बता दें कि गाड़ी के दोनों एयरबैग खुलने की वजह से ड्राइवर और खलासी की तरफ बैठे हुए युवक को अधिक चोट नहीं आई।