India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Weather News: राजस्थान में 1 सितंबर से मानसून फिर से एक बार वापस आ गया है। पिछले 24 घंटों सिरोही, राजसमंद,पाली, शाहपुरा, चितौड़गढ़ जोधपुर, और भीलवाड़ा में शानदार बरसात हुई है। देर रात जयपुर में भी कई इलाकों में तेज बरसात हुई है । बता दें कि मौसम विभाग ने 29 जिलों में बरसात का का अलर्ट जारी किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर में सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा के इलाके में तेज बरसात हुई है लगभग आधा घंटा हुई बरसात के दौरान विभिन्न जगह सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में अगले 4-5 -मानसून अधिक सक्रिय रहेगा। इस दौरान अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है। खास तौर से दक्षिणी इलाकों में काफी बरसात हो सकती है।
आपको बता दें कि राजस्थान में 1 जून से 1 सितंबर तक सामान्य से 49 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसततम बारिश 376 mm होती है, जबकि इस सीजन में 561.4 अभी तक mm बरसात हो चुकी है।
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…