राजस्थान

Weather News: राजस्थान में झमाझम बारिश, आज 29 जिलों में फिर अलर्ट

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Weather News:  राजस्थान में 1 सितंबर से मानसून फिर से एक बार वापस आ गया है। पिछले 24 घंटों सिरोही, राजसमंद,पाली, शाहपुरा, चितौड़गढ़ जोधपुर, और भीलवाड़ा में शानदार बरसात हुई है। देर रात जयपुर में भी कई इलाकों में तेज बरसात हुई है । बता दें कि मौसम विभाग ने 29 जिलों में बरसात का का अलर्ट जारी किया है।

कई इलाकों में तेज बारिश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर में सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा के इलाके में तेज बरसात हुई है लगभग आधा घंटा हुई बरसात के दौरान विभिन्न जगह सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान में अगले 4-5 -मानसून अधिक सक्रिय रहेगा। इस दौरान अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात हो सकती है। खास तौर से दक्षिणी इलाकों में काफी बरसात हो सकती है।

औसत बारिश 376 mm

आपको बता दें कि राजस्थान में 1 जून से 1 सितंबर तक सामान्य से 49 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन के इस समयावधि में औसततम बारिश 376 mm होती है, जबकि इस सीजन में 561.4 अभी तक mm बरसात हो चुकी है।

Prakhar Tiwari

Recent Posts