India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Weather Update: राजस्थान में इस सप्ताह मानसून का कहर आपको देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके प्रभाव से 11 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के कुछ संभागों में मध्यम से अधिक बरसात होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि 12 से 13 सितंबर के दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में काफी मात्रा में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

335 से ज्यादा बांध ओवरफ्लो

आपकी जानकारी केलिए बता दें कि राज्य में अभी तक सामान्य से 61.26 प्रतिशत अधिक बरसात हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 8 सितंबर तक सामान्य वर्षा का स्तर 385.66 mm होता है, लेकिन इस अवधि में यहां 621.92 mm बरसात हो चुकी है। अच्छी बरसात के चलते प्रदेश में 335 से अधिक बांध ओवरफ्लो हो गए हैं।

79 mm वर्षा रिकॉर्ड

बता दें कि पिछले 24 घंटों में राजस्थान के भरतपुर सबसे अधिक 224 mm बरसात हुई है।। इसके साथ बांसवाड़ा के बागीदौरा में 67 mm, दौसा में 111 mm, डूंगरपुर में 84 mm और प्रतापगढ़ में 79 mm वर्षा रिकॉर्ड हुई है।