India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather:  राजस्थान में मानसून की बारिश का कहर जारी है। गणेश चतुर्थी वाले दिन कई जिलों में लगातार बारिश हुई। आज रविवार 8 सितंबर को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के चलते प्रदेश के सभी छोटे-बड़े बांध पूरी तरह से बंध चुके है। बीसलपुर बांध में 315.19 आरएल मीटर पानी की आवक के बाद 4 गेट खोलने पड़े। प्रशासन को उदयपुर के फतेहसागर बांध के भी गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग ने आज रविवार को प्रदेश के 33 में से 28 जिलों (पुराने जिलों के अनुसार) में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन 28 में से 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम केंद्र जयपुर हर तीन से चार घंटे में मौसम का ताजा हाल बताते हुए पूर्वानुमान जारी करता है।

ताजा अपडेट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर शेष सभी 28 जिलों में बारिश की संभावना है। इन 28 में से अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, भरतपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश वाले इलाकों में लोगों को जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मालामाल होने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान, हाथ लगी खजाने की चाभी!

5 घंटे की बारिश से जयपुर जलमग्न

पिछले 24 घंटे में जयपुर, कोटा, बूंदी, राजसमंद, दौसा और बांसवाड़ा समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे तेज बारिश शुरू हुई, जो करीब 5 घंटे तक लगातार जारी रही। तेज बारिश के कारण जयपुर शहर की कई कॉलोनियां और कच्ची बस्तियां जलमग्न हो गईं। सड़कें तालाब बन गईं। पांच से छह घंटे तक लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत भी की। जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में आया रिकॉर्ड पानी,

Gajendra Singh Shekhawat: जैसलमेर में अफसरों पर बिफरे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दे डाली ये नसीहत

बांध लबालब, पानी की हो रही निकासी

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के सभी बांध पानी से लबालब हो गए हैं। क्षमता से ज्यादा पानी होने पर बांधों के गेट खोल दिए गए हैं और पानी की निकासी की जा रही है। टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में आसपास के पांच जिलों से पानी आता है। दो दिन पहले बीसलपुर बांध के चार गेट खोले गए थे। शनिवार को 2 और गेट खोले गए। कुल 6 गेट 2-2 मीटर खोले गए हैं। इनसे प्रति घंटे 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जानिए किन बांधों के गेट खोले गए

भगवान भोलेनाथ के बारे में ये क्या कह गए अनिरुद्धाचार्य, मांगनी पड़ी माफी! संतों ने कर दी इतनी बड़ी मांग

  • बांध क्षमता (आरएल मीटर) वर्तमान स्थिति (आरएल मीटर) गेट खोले गए
  • बीसलपुर 315.50 315.50 6
  • माही बजाज सागर बांध 281.50 281.50 6
  • कोटा बैराज 260.30 259.90 2
  • पार्वती बांध 223.41 223.41 3
  • गुढ़ा बांध 10.52 10.52 2
  • सोम कमला अंबा बांध 13.00 12.00 2

भगवान भोलेनाथ के बारे में ये क्या कह गए अनिरुद्धाचार्य, मांगनी पड़ी माफी! संतों ने कर दी इतनी बड़ी मांग