India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोमवार रात जयपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़कों पर ऐसा आतंक मचाया कि वहां मौजुद लोगों का दिल दहल गया। वहीँ नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने नाहरगढ़ मोड़ पर 10 लोगों को बुरी तरह रौंद दिया, जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मेंमें भी रिकॉर्ड हुई है। ये वीडियो ऐसी है जिसे देखकर रूह कांप जाएगी।
viral video
दरअसल, रात 9:15 बजे तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक, फिर एक स्कूटर और फिर कुछ पैदल यात्रियों को बुरी तरह कुचल दिया। कुछ ही सेकंड में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। जो भी कार के सामने आया, वह उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।
जानवरों के हाथों में वाहन नहीं होने चाहिए
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में https://t.co/tBamjZ1Iib— Arvind Chotia (@arvindchotia) April 7, 2025
इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक उस्मान को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में पता चला कि आरोपी नशे में था और एमआई रोड से भागते समय उसने तीन जगह हादसे किए थे। जयपुर उत्तर एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी कार चालक उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले दुकान में की चोरी, फिर छोड़ी टाइप की हुई चिट्ठी, चोर की बेबसी और ईमानदारी देख फफक पड़ेंगे आप