India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur: राजस्थान के चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जयपुर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में पहली बार रोबोट की मदद से हार्ट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. ललित आदित्य मलिक ने बताया कि तीन मरीज 1 महिला और 2 पुरुष की हार्ट सर्जरी रोबोट के जरिए की गई और अब सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।

पुरानी तकनीकों से अलग है यह आधुनिक विधि

डॉ. मलिक ने कहा, “यह तकनीक पारंपरिक सर्जरी से बिल्कुल भिन्न है इसमें किसी भी प्रकार का चीरा या हड्डी काटने की आवश्यकता नहीं होती। पहले छाती पर 9-10 इंच का चीरा लगाना पड़ता था, लेकिन अब रोबोटिक सर्जरी में केवल छोटे छेदों के माध्यम से ऑपरेशन होता है। यह न केवल कम दर्दनाक है, बल्कि मरीज के जल्दी ठीक होने में भी सहायक है।”

घुसपैठियों को रोकने के लिए स्कूलों में चलेगा अभियान, जानें उन दर्जनों NGO का क्या…

3 अनोखी सर्जरी हर एक में तकनीकी कौशल का प्रदर्शन

पहले दो मरीजों की हार्ट की नसों में ब्लॉकेज था, जिनकी बायपास सर्जरी की गई। तीसरे मरीज के हार्ट में बड़ा छेद था, जिसे बिना किसी चीरा या हड्डी काटे बंद किया गया। डॉ. मलिक ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से मरीजों का रिकवरी टाइम कम हो गया है मरीज केवल 2-3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने सामान्य जीवन में लौट सकते हैं सर्जरी में ब्लड लॉस भी कम होता है जिससे खून चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती।

राजस्थान ने रचा नया कीर्तिमान

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने कहा, “हम राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह नई तकनीक हमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के बराबर खड़ा करती है भविष्य में भी उन्नत तकनीकों को राज्य में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।” इस नई पहल ने राजस्थान को चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की सूची में ला खड़ा किया है।