India News (इंडिया न्यूज),HMPV: जयपुर में गुरुवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के 2 मरीज ICU में भर्ती हुए हैं। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी का इस मामले को लेकर कहना है कि देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरुवार को HMPV के 2  मामले सामने आए हैं। दोनों ही मरीजों को मेडिकल ICU  में भर्ती किया गया है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने कहा कि HMPV के 2  मामले सामने आए हैं।

दवा मौजूद नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि, दोनों मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। गौरतलब है कि राजस्थान में इससे पहले 2 बच्चों में इस वायरस के लक्षण देखने को मिले थे।लेकिन एडल्ट में HMPV के केस पहली बार सामने आए हैं। हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने HMPV को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी किया था। चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलते जुलते हैं और उपचार के लिए पर्टिकुलर कोई दवा मौजूद नहीं है।