India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan:  राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि कोटा में 70 साल के बजुर्ग को पेट दर्द की शिकायत थी। वो इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचा। वहां जाकर पता चला कि बुजुर्ग के गॉलब्लैडर में पथरी की शिकायत है, वो भी भारी मात्रा में. डॉक्टरों ने बुजुर्ग का ऑपरेशन किया। लेकिन उन्होंने पथरी को निकालना शुरू किया तो खुद डॉक्टरों भी हैरान रह गए। आधे घंटे तक मरीज का ऑपरेशन हुआ। आपको बता दें कि डॉक्टरों ने 6110 स्टोन बुजुर्ग के पेट से निकाले।

ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग बिल्कुल फिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन के बाद अब बुजुर्ग बिल्कुल फिट है। सर्जरी करने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल ने कहा कि बुजुर्ग के पेट में इतनी अधिक संख्या में पथरी कैसे आई? जानकारी के अनुसार , बूंदी के 70 साल के किसान को कुछ दिनों से पेट दर्द हो रहा था। पेट में भारीपन की शिकायत लेकर वो डॉक्टर के पास पहुंचे। तब बुजुर्ग की सोनोग्राफी करवाई हुई तो सामने आया कि गॉलब्लैडर पूरी तरह से पथरी से भर चुका था। गॉलब्लैडर की साइज सामान्य तौर पर 7 गुणा 2 सेंटीमीटर की होती है, जो दोगुनी (12 गुना 4 सेंटीमीटर) हो गई।

1 दिन बाद  डिस्चार्ज

70 साल के बुजुर्ग का ऑपरेशन 5 सितंबर को किया गया था। एक दिन बाद उनको डिस्चार्ज किया गया। ऑपरेशन के बाद बिल्कुल फिट है। बता दें कि पथरी को बाहर निकालने के बाद स्टाफ को उन्हें गिनने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगा। गॉलब्लैडर में इतनी स्टोन हो जाना अनुवांशिक कारण भी हो सकताहै। डॉक्टर जिंदल के अनुसार कि खानपान, फास्ट फूड, फैटी फूड या अधिक तेजी से वजन गिरना भी इसका बड़ा कारण है।