India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Accident: बुधवार को कुली खाचरियावास तिराहे पर एक ट्रैवलर गाड़ी और कैंपर वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हादसा के कारण आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई है।

महाकुंभ में जिस जगह गई 30 लोगों की जान…वहां से आज सामने आया Video, हालात देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बता दें, यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ऐसे में, गनीमत रही कि दोनों वाहनों में केवल चालक ही मौजूद थे, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। बताया गया है कि इस टक्कर के बाद सड़क के दोनों ओर काफी देर तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। दूसरी तरफ, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दांतारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

ग्रामीणों ने ब्रेकर लगाने की मांग

जानकारी के मुताबिक, यह तिराहा दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से कुली खाचरियावास तिराहे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस हादसे पर जांच के अनुसार, दोनों वाहन काफी तेज गति में थे, जिसके कारण यह टक्कर हुई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से दोनों घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।

‘तुम मुझे जहर लगती हो…’, इस हसीना के लिए Karan Veer Mehra ने कह दी ऐसी बात, फैंस बोले- बस यही देखना था