India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।  जिले के श्री डूंगरगढ़ में वॉल्वो बस और कार के बीच टक्कर हुई है।हादसा बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर कितासर गांव के नजदीक हुआ।  यह इतना भयानक था कि इसमें कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई।

मामले की जांच पड़ताल कर रहे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसा के बाद हाईवे पर भयकर  जाम लग गया।  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी मौके पर पहुंचे।  और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।  साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच पड़ताल कर रहे थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मृतक की पहचान पडिहारा के रतनगढ़ निवासी चालक आरिफ मोहम्मद के रूप में हुई है। जो कार चला रहा था, जबकि 2  अन्य मृतकों की पहचान बुल्ली कंवर निवासी राजियासर और उसकी बेटी बाला कंवर के रूप में हुई है।  ये सभी चुरू के रहने वाले है।

घर वालो को सौंपा जाएगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने आगे कहा  कि हादसा शुक्रवार सुबह 7:15 बजे हुआ। कितासर गांव से पहले राम देव होटल के पास कार और बस में आमने-सामने  जोरदार  टक्कर हो गई। बस जयपुर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 3  लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आगे  कहा कि फिलहाल वोल्वो बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए  घर वालो को सौंपा जाएगा।