राजस्थान

Rajasthan News: महिला और SDM में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल, सामने आया बाल खींचने का Video

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले में एसडीएम और महिला के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कृषि जमीन पर बनी तौलने की मशीन को हटाने एसडीएम गई थी इस दौरान महिला और एसडीएम में हाथापाई हो गई।

एसडीएम और एक महिला से हाथापाई

दरअसल,  एसडीएम सुनीता मीना की एक महिला से हाथापाई हो गई। इस दौरान महिला ने एसडीएम सुनीता मीना के बाल खींचे, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है।दरअसल मामला गंगापुर सिटी जिले के नाड़ गांव का है। यहां प्रशासन गुरुवार 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे तौल मशीन हटाने गया था। बताया जा रहा है कि तौल मशीन बिना स्वीकृति के कृषि भूमि पर लगाई गई थी, इन्हें पहले भी नोटिस जारी किए गए थे।

 वकील के जरिए तहसीलदार के सामने अपनी बात

इसके बावजूद इसे नहीं हटाया गया।वहीं एसडीएम से मारपीट करने वाली महिला ने बताया वह जमीन अतिक्रमण की नहीं खातेदारी की है। इसके बाद हमने अपने वकील के जरिए तहसीलदार के सामने अपनी बात रखी। महिला ने बताया कि इसके बाद गुरुवार को एसडीएम खुद टीम के साथ बिना कोई नोटिस दिए तौल मशीन हटाने पहुंच गईं। महिला के मुताबिक किसी रंजिश के चलते एसडीएम ने हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया है।

Shimla Mosque Row: शिमला मस्जिद विवाद को लेकर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘अवैध निर्माणों पर कानून के दायरे में …’

CM Yogi On Gyanvapi : सीएम योगी के ‘ज्ञानवापी विश्वनाथ’ वाले बयान से गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा-कांग्रेस ने घेरा

 

Deepika Tiwari

Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with over a year of valuable experience under her belt.

Recent Posts