India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भादरा विधानसभा क्षेत्र के गोगामेड़ी के खचवाना गांव में पत्नी ने अपने पति की हत्या की ऐसी साजिश रची कि जानकर आप चौंक जाएंगे। भादरा विधानसभा क्षेत्र के गोगामेड़ी के खचवाना गांव में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को घर के शौचालय में दफना दिया। मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक खचवाना गांव निवासी 42 वर्षीय रूपाराम 16 दिन से अपने घर से लापता था। उसके परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया । जिसके बाद घर वालों ने स्थानीय विधायक से विनती की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी महिला से पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ सकी। आरोपी महिला रूपराम की पत्नि ने अपना अपराध भी कबूल लिया है।
Weather update : हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट, जानें वेदर रिपोर्ट
परिवार के शक पर हत्या का खुलासा
परिवार के शक पर पुलिस ने घर में बने शौचालय को खोदा, जिसमें रूपराम का शव मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। इस दौरान एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। रूपराम के परिवार का आरोप है कि पुलिस से कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने पहले ही शक जताया था कि रूपराम की पत्नी अपने पति की हत्या कर सकती है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।