IAS Tina Dabi And Pradeep Gawande Wedding

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली  

साल 2015 में UPSC टॉपर बनी टीना डाबी आज IAS प्रदीप गवांडे के साथ सात बंधनो में बंधने जा रही है। यह शादी राजस्थान में जयपुर के पांच सितारा होटल होने जा रही है। आपको बता दे IAS प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े है। आइये आगे जानते है कौन है IAS प्रदीप गवांडे, इन दोनों का मिलान कैसे हुआ और क्या है इनकी असली लव स्टोरी का राज़।

कौन है प्रदीप गवांडे? (Who is Pradeep Gawande)

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। वह एक सामान्य परिवार से आते हैं। शुरुआती पढ़ाई के बाद प्रदीप ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया। फिर दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया। बाद में उन्होंने IAS बनने की ठानी।

प्रदीप ने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की। साल 2013 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिल गई। उनका ऑल इंडिया रैंक- 478 था। इसका मतलब इस प्रोफेशन में वह टीना से सिर्फ 3 साल ही सीनियर हैं। प्रदीप को भी टीना की तरह ही राजस्थान कैडर मिला था। जिसके बाद वह राज्य में कई अहम पदों पर काबिज रहे।

प्रदीप, चूरू कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं। फिर उन्हें राजस्थान स्किल डेवलपमेंट (Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation) का एमडी बना दिया गया। बाद में वह पुरातत्व और संग्रालय विभाग (जयपुर) के डायरेक्टर बनाए गए। शादी के लगभग एक हफ्ते पहले ही प्रदीप को नई जिम्मेदारी मिली है। अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हो गई है। वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नयुक्त हैं।

कोरोना काल में मिले थे दोनों के दिल

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई थी। दोनों की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग में लगाई गई थी। इस दौरान लगातार दोनों की मुलाकात और बातचीत के बीच पहले दोस्ती हुई इसके बाद प्रदीप गवांडे मे टीना डाबी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

टीना डाबी की यह है दूसरी शादी

टीना डाबी एक के पहले पति और आईएएस अफसर अतहर आमिर खान ने शादी के कुछ सालों बाद ही आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया। जहां टीना और अतहर के तलाक को आधिकारिक रूप से अगस्त 2021 में मंजूरी मिल गई थी। लेकिन तलाक से चार महीने पहले मई 2021 में टीना की लाइफ में प्रदीप की एंट्री हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं।

दोनों राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्य करते थे। पहले तो उनके बीच दोस्ती हुई, लेकिन फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गई। देखते ही देखते दोनों एक साथ जयपुर के संग्रहालय में लंच करने के लिए जाने लगे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जाना और फिर शादी करने का सोचा।

टीना ने एक इंटरव्यू में अपनी माँ पर कही ये बात

टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रदीप, मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं। मेरी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं। उन्होंने तब कहा था कि एक बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां की साइड की फैमिली भी मराठी है। टीना ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए प्रदीप के लिए अपने प्यार को इजहार किया है। एक बार तो उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मुझे तुम्हारे डिंपल से बहुत प्यार है।

बता दें कि टीना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने IAS अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी। लेकिन साल 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। फिर तलाक हुआ। अब प्रदीप गवांडे और टीना की शादी हो रही है। इसके बाद 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा।

Also Read:- Battlegrounds Mobile India : क्राफ्टन ने बीजीएमआई आधारित वेबटून की घोषणा की, जानिए पूरी डिटेल्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube