India News (इंडिया न्यूज),IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी गुरुवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बस में सवार होकर बाड़मेर शहर के भ्रमण पर निकलीं। इस दौरान उन्होंने शहर की साफ-सफाई, रोडो की व्यवस्था सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया।  जहां भी कमियां और गड़बड़ियां दिखी, उसे ठीक करने का निर्देश दिया। लेकिन इस बस यात्रा के दौरान टीना डाबी को फ्लाई ओवर पर चढ़ते ही झोपड़पट्टी में एक ऐसी चीज दिखी जिसे देखकर उन्होंने तुरंत बस रुकवा कर ऑनस्पॉट कार्रवाई की।

साफ सफाई का जायजा लेने निकलीं

बाड़मेर ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने जब से ज़िले का जिम्मा संभाला है, उन्होंने नवाचारों की भरमार कर दी। कभी नवो बाड़मेर, कभी मरू उड़ान , कभी नई एप्प लॉंच तो आमजन की सुविधाओं से जुड़ी कोई नई तकनीक. गुरुवार को एक बार फिर अपने पूरे प्रशासनिक अमले और SP नरेंद्र सिंह मीणा के साथ बस में बैठकर शहर की साफ सफाई का जायजा लेने निकलीं।

सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

आपको बता दें कि जिला कलेक्टर टीना डाबी का शहरी सफाई अभियान को लेकर शुरू किया गया नवाचार “नवो बाड़मेर” एक बार फिर शुरू होगा।  इस अभियान लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के बस में सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।