India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, रविवार रात पुलिस और गौरक्षकों के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई। मामला तब गरमा गया जब गायों से भरे वाहन पुलिस सुरक्षा में मध्य प्रदेश जा रहे थे। इस दौरान गौरक्षकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर पुलिस और गौरक्षकों के बीच बड़ी हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हालात को काबू में किया और गौरक्षकों को मौके से खदेड़ दिया। लेकिन इस दौरान वहां काफी अफरा-तफरी मच गई।
CM Yogi अमित शाह, नहीं बल्कि ये नेता बनेंगे अगले प्रधानमंत्री,ज्योतिषियों की भविष्यवाणी
rajasthan news (2)
वहीँ डूंगरपुर के एएसपी आशिक मीना ने इस बात की जानकारी दी कि नागौर से गायों से भरी 52 गाड़ियां मध्य प्रदेश के मेले के लिए निकली थीं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को जयपुर से उन्हें एस्कॉर्ट करने के निर्देश मिले थे। इसलिए गाड़ियों को पुलिस सुरक्षा में ले जाया जा रहा था। रात को जब गाड़ियां आसपुर कस्बे में पहुंचीं तो वहां बड़ी संख्या में गौरक्षक एकत्र हो गए। उन्होंने गाड़ियों को रोकने की कोशिश की।
इतना ही नहीं इस कदम के बाद गौरक्षकों ने जमकर हंगामा मचाया । वहीँ गौरक्षकों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए गौरक्षकों को मौके से खदेड़ दिया और वाहनों को पुलिस सुरक्षा में रवाना किया। गौरक्षकों का आरोप है कि गायों को ले जा रहे वाहनों के चालकों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।