India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi,राजस्थान: PM मोदी ने बीकानेर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। बीकानेर में जनसभा को संबोधीत करते हुए पीेएम ने कहा कि हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है।

सरकार के खिलाफ चढ़ा लोगों का पारा

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है। जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता।”

कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से कोई लेना देना नहीं

पीएम ने आगे कहा,”हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है”

बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी बेटियों पर गलत नज़र डालने वालों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीकानेर

ये भी पढ़ें – Heavy rains in Delhi: दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव, ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोग