India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी है, यह कार्रवाई राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में टैंट कारोबारी पर की जा रही है, वही राजस्थान के इतिहास में पहली बार इस कार्रवाई में क्रिप्टोकरंसी के खाते के साथ-साथ 9 करोड़ 65 लाख रुपए से ज्यादा का केस और 12 किलो सोना चांदी बरामद हुआ है, पिछले तीन दिनों से यह कार्रवाई लगातार जारी थी कल रविवार देर रात को यह कार्रवाई ख़त्म हुई, दरअसल इनकम टैक्स अधिकारियों की 180 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाके में छापे मारने के लिए तीन दिन पहले पहुंची थी इस दौरान अब तक की कार्रवाई में करोड़ों का कैसे सोना चांदी और क्रिप्टोकरंसी का खाता मिला है।

जयपुर के कई इलाकों में मारा था छापा

दरअसल इनकम टैक्स अधिकारियों को काली कमाई को लेकर टेंट कारोबारी के बारे में अहम सबूत मिले थे, आयकर की टीम ने जयपुर में तालुका टेंट हाउस, जय ओबराय कैटर्स, मेपसोर, भावना चारण, आनंद खंडेलवाल के कई ठिकानों पर सर्च किया था, इसमें रिसोर्ट्स, होटल संचालकों, वेडिंग प्लानर, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, कैटरर्स, फ्लोरिस्ट की मिली भगत सामने आई है, आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि लग्जरी शादियों और डेस्टिनेशन वेडिंग में विभिन्न सेवा देने वाली ये सभी कंपनियां जीएसटी नहीं भर रही थीं। आयकर चोरी में पूरी तरह लिप्त हैं, इसी के कारण गुरुवार सुबह 7:30 बजे टेंट हाउस, इवेंट कंपनियों, कैटरिंग, डेकोरेशन से जुड़े व्यापारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। सभी जगह टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।

16 ठिकानों पर  रविवार को आयकर की छापेमारी पूरी हुई। रविवार देर रात  तक आयकर विभाग के अधिकारी  तालुका टेंट हाउस समूह के संचालक राजकुमार तालुका के दो ठिकानों, मेपसोर एक्सपेरिएंटल वेडिंग के मुकेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रितेश शर्मा के दो ठिकानों और इंडियन वेडिंग प्लानर के आनंद खंडेलवाल के दो ठिकानों पर डटे रहे।वहीं अब जो जो दस्तावेज यहां पर प्राप्त हुए हैं उन सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CM योगी ने हिमाचल के 2 मंत्रियों को महाकुंभ में आने का दिया आमंत्रण, 45 करोड़ श्रद्धालुओं..