अलवर का ये कारोबारी निकला धनकुबेर, IT की रेड में मिली ऐसी- ऐसी चीजें; सभी हुए दंग
India News (इंडिया न्यूज़),IT Raid in Alwar: राजस्थान के अलवर में रियल एस्टेट कारोबारी त्रेहान होम डेवलपर्स और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी शनिवार रात पूरी हो गई। तीन दिन तक चली छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने डेवलपर्स के ठिकानों से करीब 19.50 करोड़ रुपये की नकदी और सोना जब्त किया है। छापेमारी पूरी होने के बाद टीम अलवर से रवाना हो गई।
आयकर विभाग को त्रेहान होम डेवलपर्स द्वारा टैक्स चोरी और कालेधन के बारे में सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने हरियाणा और राजस्थान की जांच शाखा की 20 टीमें बनाईं। इन टीमों में शामिल 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार सुबह रियल एस्टेट समूह के अलवर में 7, गुरुग्राम में 7 और फरीदाबाद में 6 ठिकानों पर छापेमारी की।
7 अलग-अलग टीमों ने अलवर में की छापेमारी
विभाग की 7 अलग-अलग टीमों ने अलवर में त्रेहान होम डवलपर्स की अपनाघर शालीमार सोसायटी के ऑफिस में छापेमारी की। अलवर शहर में त्रेहान होम डवलपर्स के साथ काम करने वाले अलवर निवासी अशोक सैनी, कुलदीप कालरा और सीए सुमित गुप्ता के घर व ऑफिस में टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तीन दिन की तलाशी के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी और उसके सहयोगियों के ठिकानों से करीब 7 करोड़ रुपये नकद और 12.50 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। इसमें 8.50 करोड़ रुपये की सोने की ईंटें भी शामिल हैं।
इसके अलावा करीब 100 करोड़ रुपए की अघोषित सम्पत्ति उजागर हुई। जिसमें प्लॉट, फ्लैट और जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग की तीन दिन तक चली इस कार्रवाई से अलवर के रियल एस्टेट कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मचा रहा।
छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और बैंक खातों की जांच जुटी रही। अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कर चोरी और काले धन पर लगाम लगाने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।