सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका के पास एक बड़ा हादसा टल गया सीएनजी गैस से भरे ट्रक के साइलेंसर में अचानक आग लग गई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ट्रक एक सीएनजी पंप पर खड़ा था और साइलेंसर से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पंप कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल कर स्थिति को नियंत्रित किया।
भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से हराया, रेणुका ने किया कमाल का प्रर्दशन
टल गया बड़ा हादसा
पंप कर्मियों के अनुसार ट्रक पूरी तरह सीएनजी गैस से भरा हुआ था यदि आग गैस टैंक तक पहुंच जाती तो यह एक बड़े विस्फोट का कारण बन सकती थी जिससे आसपास के इलाके में भारी तबाही होती। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।
Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार
तीन दिन पहले हुआ था हाईवे पर बड़ा हादसा
गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही इसी हाईवे पर भांकरोटा क्षेत्र में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में कई वाहन आग की चपेट में आ गए थे 5 लोगों की मौके पर मौत हुई थी जबकि 8 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक जांच में यह पाया गया कि ब्लास्ट की तीव्रता के कारण शव के अवशेष अलग-अलग जगह पाए गए। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने भी हाईवे पर सुरक्षा उपायों को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।