India News RJ (इंडिया न्यूज),Jaipur ACB Action: राजस्थान में सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इस हफ्ते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान में कम से कम 6 से 8 मामलों में कार्रवाई की है। 4 सितंबर को सीकर में तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर के जयपुर ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें उसके पास से काफी संपत्ति मिली थी। अब नया मामला राजधानी जयपुर से है। जहां एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में फायर ऑफिसर को ट्रैप किया है। एसीबी ने फायर ऑफिसर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।

बताया जा रहा है कि एसीबी ने बगरू नगरपालिका के फायर ऑफिसर धर्मेंद्र शर्मा को ट्रैप किया है। धर्मेंद्र शर्मा से अब पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

T20 इंटरनेशनल में मात्र 10 रन बनाकर हुई ऑलआउट ये टीम, नाम जान हो जाएंगे हैरान

अग्निकांड प्रमाण-पत्र के लिए रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने सूचना दी थी कि आरोपी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अग्निशमन अधिकारी, नगर पालिका-बगरू, जिला जयपुर उसकी फैक्ट्री में अग्निकांड का प्रमाण-पत्र देने की एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

जिस पर एसीबी जयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज उन्होंने अपनी टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Yo Yo Honey Singh के साथ सालों से चले आ रहे झगड़े को खत्म करना चाहते हैं Badshah, चौंकाने वाली बातों का किया खुलासा