India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान जब यात्री से पूछा गया कि बैग में क्या है? इस पर यात्री ने कहा कि बैग में बम है। फिर क्या था, जयपुर एयरपोर्ट पर पूरी तरह से हड़कंप मच गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया।
बैग की गहनता से जांच
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह जांच के दौरान एक यात्री से जब पूछा गया कि बैग में क्या है? इस पर यात्री ने जवाब देते हुए कहा कि इसमें बम है। फिर क्या था, एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने यात्री को तुंरत हिरासत में ले लिया और उसके बैग की गहनता से जांच की। हालांकि, यात्री के बैग में बम नहीं मिलने पर सीआईएसएफ और एयरपोर्ट स्टाफ ने राहत की सांस ली।
बैग की जांच की गई
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से भोपाल जा रहा था। इससे पहले उसके बैग की जांच की गई। जब सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री से पूछा कि इस बैग में क्या है तो उसने कहा कि इसमें बम है। जिसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर गहनता पूछताछ की गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। हालांकि, जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।
बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक साल में 5 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। कई बार ऐसी धमकियां एयरपोर्ट प्रशासन के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर ही मिलती रही। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को मई महीने में भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद जयपुर पुलिस और सीआईएसएफ (CISF) ने एयरपोर्ट पर गहनता से जांच की थी।
Rajasthan Weather Update: मानसून का कहर! इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट