India News (इंडिया न्यूज) Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका के बीच झगड़ा हो गया। दोनों शराब के नशे में थे। इसी बीच प्रेमिका ने अपने बेटे को लात मारकर पलंग से नीचे फेंक दिया। गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रेमी ने पहले पुलिस को गुमराह किया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका की मौत ज्यादा शराब पीने और जहर खाने से हुई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मृतका पहले से शादीशुदा थी। वह अपने पति को छोड़कर पिछले चार साल से प्रेमी के साथ रह रही थी।
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने प्रेमिका की हत्या करना कबूल कर लिया है। घटना 17 नवंबर की रात की है। कविता शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है। बेटा उसके पास रहता है। मनीष ने कविता के परिजनों से कहा कि उसकी तबीयत काफी खराब है। परिजन वहां पहुंचे तो कविता मृत मिली। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनीष से पूछताछ की। उसने बताया कि कविता ने अधिक शराब पी ली थी और जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चारपाई पर सो रहे अपने बेटे को लात…
पुलिस ने कविता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण दम घुटना पाया गया। पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस की सख्ती के आगे मनीष टूट गया और हत्या की वजह बताई। मनीष ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर की रात दोनों ने शराब पी थी। शराब के नशे में दोनों में झगड़ा हुआ था। इसी बीच कविता ने चारपाई पर सो रहे अपने बेटे को लात मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया। इस पर मनीष को गुस्सा आ गया। उसने तकिए से कविता का मुंह दबा दिया। काफी देर तक मुंह दबाए रखने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है।