India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Literature Festival 2025: देश और दुनिया के मशहूर साहित्यकारों, कलाकारों और नेताओं की मौजूदगी में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 का आगाज गुरुवार से हो रहा है। बता दें, यह भव्य आयोजन 30 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिवल में कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी।

Mahakumbh Stampede Update: अब इन दो अफसरों के कंधों पर होगी महाकुंभ की पूरी जम्मेदारी, जानिए वो कौन है?

फेस्टिवल में कौन-कौन रहेगा शामिल?

बता दें, इस बार अभिनेत्री हुमा कुरैशी, शशि थरूर, मालिनी अवस्थी, गीतांजलि श्री, प्रमोद कपूर, जावेद अख्तर, कैलाश सत्यार्थी, सुधा मूर्ति, मोहिंद्र अमरनाथ, दीपा मलिक, कैलाश खेर और एंजला पेन जैसे कई चर्चित नाम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। बता दें, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल न सिर्फ साहित्य प्रेमियों के लिए बल्कि छात्रों और युवाओं के लिए भी खास आकर्षण का केंद्र होता है। जानकारी के अनुसार, फेस्टिवल में शामिल होने के लिए 200 रुपये में एक दिन का पास उपलब्ध है, जो सभी सेशन वेन्यू, फूड कोर्ट, बुक स्टोर और आर्ट इंस्टॉलेशन स्पेस तक पहुंच की अनुमति देता है। वहीं दूसरी तरफ, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए टिकट 100 रुपये रखा गया है।

जानिए फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास के बारे में

इसके अलावा, खास मेहमानों के लिए फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल पास भी उपलब्ध कराया गया हैं:
– 30 जनवरी से 1 फरवरी तक: 13,500 रुपये प्रतिदिन
– 2 फरवरी के लिए: 18,000 रुपये
– 3 फरवरी के लिए: 16,000 रुपये (इसमें लीला पैलेस में होने वाले राइटर्स बॉल इवेंट की एंट्री शामिल है)

फेस्टिवल का कार्यक्रम

इस भव्य फेस्टिवल की शुरुआत सुबह 9 बजे फ्रंट लॉन में होगी, जबकि उद्घाटन समारोह सुबह 10:50 बजे तक चलेगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से विभिन्न सेशन शुरू होंगे, जहां साहित्य, कला, संस्कृति और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हमेशा से साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव रहा है, जहां विचारों का आदान-प्रदान होता है और पाठकों को अपने पसंदीदा लेखकों से मिलने का अवसर मिलता है।

जितनी उम्र उतने ही दाने…आपके किचन में पड़ी ये सस्ती सी देसी चीज पूरे 18 रोगों का करती है ऐसा सफाया की यकीन करना भी हो जाएगा मुश्किल?