India News RJ(इंडिया न्यूज), Jaipur News: राज्य सरकार ने प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किलोमीटर के 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे।
डीपीआर तैयार करने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। साथ ही तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इससे प्रदेश के किसानों की बड़ी मंडियों तक सीधी पहुंच स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस-वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
बजट घोषणा के तहत 181 किलोमीटर लंबा कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे, 193 किलोमीटर लंबा जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेस-वे, 295 किलोमीटर लंबा बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेस-वे, 342 किलोमीटर लंबा ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे, 402 किलोमीटर लंबा जालौर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे, 358 किलोमीटर लंबा अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे, 345 किलोमीटर लंबा जयपुर-फलोदी एक्सप्रेस-वे और 290 किलोमीटर लंबा श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस-वे, इस प्रकार कुल 2406 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…