India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News : गणतंत्र दिवस पर एक सिरफिरे ने राजस्थान पुलिस की नींद में खलल डाल दी। इस सिरफिरे ने धमकी भरा फोन कर कहा कि राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में बम रखा है। पीएचक्यू में बम की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पीएचक्यू पहुंचे और परिसर की जांच की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने बम की धमकी देने वाले सिरफिरे को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शाम को एक सिरफिरे ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर धमकी दी कि पीएचक्यू में बम रखा है। बम की सूचना से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और पीएचक्यू के पूरे परिसर की गहनता से जांच की। जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

धमकी देने वाले को शिप्रापथ इलाके से पकड़ा गया

पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। बाद में पुलिस ने उसे ट्रैक कर शहर के शिप्रापथ इलाके से पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने नशे में धुत होकर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल किया था। ज्योति नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कॉल करने वाले की कुंडली खंगाली जा रही है।

जयपुर में पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी

जयपुर में बम की धमकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार बम की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल जयपुर के प्रतिष्ठित स्कूलों और अस्पतालों को भी कई बार बम की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हर बार कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन कुछ हासिल नहीं होता। जयपुर 16 साल पहले भी बम धमाके की त्रासदी झेल चुका है। इसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।