India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: पिछले कुछ दिनों से मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में मादा तेंदुआ घूमती नजर आ रही थी, जिससे यहां के लोगों में डर का माहौल था। अब ऐसे में घूम रही मादा तेंदुआ को बीती रात वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया। वन विभाग की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। जिसे डीएफओ जगदीश गुप्ता की देखरेख में रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

घूमती दिखी मादा तेंदुआ

एमएनआईटी कॉलेज झालाना लेपर्ड सफारी के पास है और पिछले कुछ समय से यहां लगातार तेंदुओं के देखे जाने की खबरें आ रही थीं। इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कॉलेज परिसर में पिंजरे लगाए थे। कुछ दिन पहले भी इसी इलाके से एक नर तेंदुआ पकड़ा गया था।

DM का एक्स अकाउंट हैक कर राहुल गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब हुआ ये हाल

रेस्क्यू के बाद मादा तेंदुआ को सुरक्षित नाहरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य में छोड़ दिया गया, जहां उसे प्राकृतिक वातावरण में रहने का मौका मिलेगा। वन विभाग ने कॉलेज स्टाफ और छात्रों को भरोसा दिलाया है कि अब परिसर में किसी तरह का खतरा नहीं है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण वन विभाग की टीम की काफी सराहना हो रही है, जो इस क्षेत्र में वन्यजीवों और लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार एहतियात बरत रही है।

किस महान शख्सियत की जयंती पर मनाया जाता है Engineers Day? उनके किस्से जान करेंगे गर्व