India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक कैंसर संस्थान में बड़ी लापरवाही बरती गई है। जयपुर के स्टेट कैंसर संस्थान में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें ब्लड कैंसर से पीड़ित एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब आरोप लगा कि बच्चे के पैर में चूहे ने कुतरा है।
बच्चे के शव को लेकर परिजन अस्पताल से चले गए हैं। हालांकि इस घटना को लेकर विवाद भी है। संस्थान के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने कहा कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत पहले से ही गंभीर थी। चूहे द्वारा काटे जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
11 दिसंबर की रात बच्चे के पैर में चोट लग गई थी, जिस पर अस्पताल स्टाफ को शक था कि चूहे के काटने से यह चोट लगी है। बच्चा पहले से ही ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था और उसकी हालत काफी नाजुक थी। बच्चे के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में साफ-सफाई और देखभाल में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते यह दर्दनाक घटना हुई। प्रशासन की प्रतिक्रिया राज्य कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बयान दिया कि बच्चे को काफी गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।
हालांकि उन्होंने चूहे के काटने की घटना पर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी जांच चल रही है। अस्पताल में साफ-सफाई और व्यवस्था की स्थिति पर। चिकित्सा संस्थान में चूहे के काटने जैसी घटना कैसे संभव हुई? क्या बच्चे की मौत सिर्फ बीमारी की वजह से हुई या लापरवाही ने उसे और गंभीर बना दिया? इस घटना ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। परिजनों और आम जनता की मांग है कि इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
India Pakistan Border Aerial View: अमोल बत्रा नाम का युवक फ्लाइट से म्यूनिख से दिल्ली…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पत्नी अपने बर्थडे…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुम्भ-2025 के…
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath: सिख धर्म के नवम् गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी…