India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Jaipur News: दादी सेविका अरुणा दीदी के सानिध्य में मंगलवार (27 अगस्त) को नारायणी दादी सेवा संघ का 12वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मां राणी सती का दरबार सवा लाख लड्डुओं से सजेगा और 1300 से अधिक महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी।
रविवार को दादी सेविका अरुणा दीदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि झुंझुनू जिले में स्थित राणी सती, जिन्हें भक्त दादी मां के नाम से भी जानते हैं। दादी मां को कलयुग की दुर्गा के रूप में पूजा जाता है। इन्हीं दादी मां की सेवा में नारायणी दादी सेवा संघ विगत 12 वर्षों से संचालित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण के साथ संघ ने रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, अन्नदान और विद्यादान का संकल्प लिया है। 13,000 पीपल के वृक्ष लगाने का भी संकल्प लिया है, जिनमे से वे अब तक 7,000 पीपल के वृक्ष लगा चुके हैं।
Chittorgarh News: 10 फीट गहरी पानी से भरी खाई में गिरा पैंथर, हुई मौत, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
अरुणा दीदी ने बताया कि सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में आयोजित होने जा रहे 12वें वार्षिक उत्सव में नौ दुर्गा के स्वरूप झांकी के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। अखण्ड ज्योत के साथ-साथ महाकीर्तन, छप्पन भोग और महाभंडारा भी करवाया जायेगा। पिछले वर्ष संघ ने पौधा यात्रा निकाली थी, जिसमें पौधों के साथ-साथ 1300 से अधिक महिलाएं भी शामिल हुई थीं।
इस बार कलश यात्रा में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा कोलकाता, पटना समेत देश के कई भागों से महिलाएं और भक्तगण वार्षिक उत्सव में शिरकत करने वाले हैं। वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे। अरुणा दीदी और संघ से जुड़े भक्तों ने वार्षिकोत्सव का पोस्टर भी जारी किया।
‘आपकी ही वजह से…’ ,कुछ इस अंदाज में प्रशांत किशोर ने कराया अपनी पत्नी का परिचय
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…