India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया। शिक्षा मंत्री ने कहा, कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की बात कर रही है, जबकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था। जब से कांग्रेस की सरकार गई है, तब से गोविंद सिंह डोटासरा इसी तरह उछल कूद कर रहे है।
भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार सुबह से शुरू हुआ सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर देर रात तक जारी रहा। पहले कांग्रेस ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश बीजेपी के नेताओं को घेरा तो बीजेपी की तरफ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सीएम भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर न केवल पलटवार किया, बल्कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों पर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्ट लोग उछल कूद कर रहे है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार गई है, इसके प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उछल कूद कर रहे है। डोटासरा वो दिन भूल गए कि जब तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों से पूछा था कि तबादलों में नोट तो नहीं चल रहे, सब ने एक स्वर में कहा था कि चल रहे है।
क्या ये बात याद नहीं है? दिलावर ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि हम जन कल्याण के लिए काम करते हैं, राजस्थान के लिए काम करते हैं, हम आपकी तरह शिक्षकों से तबादलों में नोट नहीं लेते है। शिक्षकों ने गोविंद सिंह डोटासरा को अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्ट कहा था। दिलावर बोले कि ऐसे भ्रष्ट लोग अब बहुत उछल कूद कर रहे है। डोटासरा यह भी भूल गए कि कांग्रेस आलाकमान के प्रतिनिधि आए थे, उनकी बात को भी इन्होंने नकारा दिया।
दिलावर ने कहा कि जब कोरोना काल में जब लोग मर रहे थे। परेशान थे,तब ये जैसलमेर जाकर होटलों में डांस कर रहे थे, मजे ले रहे थे। मदन दिलावर ने कहा कि बीजेपी के बारे में इनकी तरफ से की गई चर्चा बेकार है। भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम है। सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रहे है। राजस्थान के लिए काम कर रहे हैं और सब वर्गों को साथ लेकर चल रहे है। मैं समझता हूं कि श्रेष्ठ सीएम के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।
Jaipur News: सीएम ने सरकारी स्कूल के आठ नई कक्षा कक्ष का किया उद्घाटन
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…