India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: भिवाड़ी में डकैती वह मर्डर के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिफ्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि शुक्रवार को कमलेश ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती का मामला सामने आया है। घटना में कमलेश ज्वैलर्स के मालिक जयसिंह उर्फ जस्सू की मौत हुई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल जयसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस बड़ी घटना के बाद शहर के व्यापारीयो में काफी रोष है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बयान देते हुए कहा कि भिवाड़ी में हुई डकैती व हत्या की घटना बेहद गंभीर है। यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून की पोल खोल रही है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना को लेकर एडीजी क्राइम एवं आईजी रेंज से बात कर जानकारी ली। बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी वहीं दूसरा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
भिवाड़ी की घटना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि एक तरफ भिवाड़ी में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर पकड़ा गया। वही दूसरी तरफ खुलेआम डकैती की वारदात के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह स्थिति बहुत भयावह व चिंताजनक है। अपराधी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे। अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम भिवाड़ी में ज्वेलरी शॉप में डकैती और हत्या की वारदात हुई। ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक जयसिंह सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं ज्वेलर का भाई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों से मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। बाद में जब एक परिवार आया तो बदमाशों से उसकी लड़ाई हुई। इस दौरान घायल स्टॉफ ने भी लड़ाई लड़ी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस की ओर से अब बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Rajasthan News: मनीष पटेल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से दिया इस्तीफा, नियुक्ति पर उठ रहे थे सवाल
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…