India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: जलदाय विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। सरकार ने इंजीनियरों के पदों में बड़ा फेरबदल किया है। 3 नए पदों पर पोस्टिंग दी गई है। किसे क्या जिम्मेदारी मिली है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर की पोस्टिंग कर दी गई है। कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव भी किए गए हैं। 3 नए चीफ इंजीनियर पदों पर पोस्टिंग के साथ ही सरकार ने 4 चीफ इंजीनियर पदों पर भी बदलाव किया है। महेश जांगिड़ को स्पेशल प्रोजेक्ट की कमान सौंपी गई है। पिछली सरकार में एसीबी ने जांगिड़ की कार से 8 लाख रुपए बरामद किए थे।
इस मामले में जांगिड़ को अभी तक चार्जशीट नहीं मिली है। लंबे समय से एपीओ चल रहे मनीष बेनीवाल को अर्बन एनआरडब्ल्यू लगाया गया है। सबसे खास बात यह है कि मनीष बेनीवाल के ऑफिस में ही एसीई अमिताभ शर्मा को लगाया गया है। हुमुकचंद वर्मा को चीफ इंजीनियर टेक्निकल, देवराज सोलंकी को जोधपुर प्रोजेक्ट लगाया गया है। इन लोगों को नए पदों पर पोस्टिंग मिली है। चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले संदीप शर्मा टीएम संभाल रहे थे। नीरज माथुर को जोधपुर प्रोजेक्ट से जेआईसीए लगाया गया है।
वहीं राकेश लुहाड़िया को शहरी-एनआरडब्ल्यू (NRW) से उदयपुर प्रोजेक्ट लगाया गया है। मुख्य अभियंता के साथ ही जयपुर और अलवर रीजन की कमान में भी बदलाव किया गया है। वहीं जयपुर रीजन 2 का काम शुभांशु दीक्षित संभालेंगे इससे पहले जयपुर रीजन 2 का काम अमिताभ शर्मा करते थे। वहीं ललित करोल को मुख्य अभियंता तकनीकी कार्यालय लगाया गया है। उनकी जगह अलवर के लिए भवानी सिंह को भेजा गया है।
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट हुआ जारी ! जानें मौसम का पूरा हाल
मुख्य अभियंता प्रशासन, ग्रामीण, गुणवत्ता नियंत्रण, जल जीवन मिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जेजेएम चीफ दलीप गौड़ अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद जेजेएम में दूसरे चीफ की नियुक्ति होगी।
Delhi PWD Roads: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘अब मैं आ गया हूं दिल्ली के रुके काम…’
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…